ईरान ओबामा की सबसे बड़ी नाकामी : रोमनी

ईरान ओबामा की सबसे बड़ी नाकामी : रोमनी

ईरान ओबामा की सबसे बड़ी नाकामी : रोमनी वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने ईरान के परमाणु अभियान को राष्ट्रपति बराक ओबामा की सबसे बड़ी नाकामी करार देते हुए वादा किया कि उनके सत्ता में आने पर तेहरान को परमाणु हथियार बनाने से रोक दिया जाएगा।

रोमनी ने एनबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में बताया, ‘मुझे लगता है कि कोई कह सकता है कि वह कुछ सफल रहा है और कुछ नाकाम रहा है। शायद सबसे बड़ा खतरा यह है जिसका अमेरिका तथा विश्व सामना कर रहा है। यह खतरा परमाणु सम्पन्न ईरान है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने परमाणु सम्पन्न ईरान के खतरे से हमें दूर नहीं किया है। ईरान परमाणु हथियार हासिल करने के करीब पहुंच चुका है।

ओबामा की विदेश नीति के बारे में पूछे जाने पर रोमनी ने आरोप लगाया कि मेरे विचार से उनकी विदेश नीति की यह सबसे बड़ी नाकामी है। रोमनी ने कहा कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो उनका प्रशासन हर उपलब्ध विकल्प पर विचार करेगा, ताकि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोका जा सके। बहरहाल, रोमनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस्लामी देशों के प्रति उनकी क्या नीति होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 23:14

comments powered by Disqus