ईरान और देशों को रोकेगा तेल निर्यात - Zee News हिंदी

ईरान और देशों को रोकेगा तेल निर्यात

 

तेहरान : ईरान ने सोमवार को कहा कि अगर वे (यूरोपीय संघ) ‘शत्रुता’ निभाने पर अड़े रहते हैं तो ईरान यूरोपीय संघ के और देशों को तेल निर्यात रोक देगा।

 

मेहर न्यूज एजेन्सी ने ईरान के उप तेल मंत्री अहमद कलेबानी के हवाले से लिखा है कि स्पेन, यूनान, इटली, पुर्तगाल, जर्मनी और नीदरलैंड को निर्यात रोक दिया जाएगा। फ्रांस और ब्रिटेन को कल तेल बिक्री रोक दी गई।

 

कलेबानी जो नेशनल ईरानियन आयल कंपनी के मुखिया भी हैं, ने कहा,  निश्चित तौर पर अगर कुछ यूरोपीय देशों द्वारा शत्रुता की कार्रवाई जारी रहती है तो इन देशों को तेल निर्यात रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मौजूदा बाजार स्थिति में तेल की कीमत संभवत: 150 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है।

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 13:13

comments powered by Disqus