Last Updated: Friday, May 18, 2012, 16:56
प्राग : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर विश्व शक्तियों के समूह सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों तथा जर्मनी को धोखा देने की कोशिश करता प्रतीत होता है। उन्होंने यह बात चेक राष्ट्रपति वास्लव क्लॉस से बातचीत के बाद कही।
उन्होंने 23 मई को बगदाद में होने जा रही वार्ता के अगले चरण से पूर्व कहा कि ऐसा लगता है कि वे (ईरान) विलम्ब कराना चाहते हैं, धोखा देना चाहते हैं, वैसे ही जैसे उत्तर कोरिया वर्षों तक करता रहा। नेतन्याहू ने चेक राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे खाली वायदे कर बैठक के बाद बैठकें कराने की कोशिश कर सकते हैं। वे सैद्धांतिक तौर पर किसी बात पर सहमत हो सकते हैं, लेकिन इसे कार्यान्वित नहीं करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 00:26