ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोकना नैतिक धर्म : रोम्नी

ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोकना नैतिक धर्म : रोम्नी

जेरूसलम : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोम्नी ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना अमेरिका का पुनीत कर्तव्य और नैतिक धर्म है। रोमनी फिलहाल इजरायल के दौरे पर हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोम्नी ने रविवार को जेरूसलम में एक भाषण में इजरायल और अमेरिका के बीच साझा मूल्यों के बारे में भी बात की।

रोम्नी ने कहा, कोई गलती मत कीजिए, ईरान के अयातुल्ला हमारे नैतिक धर्य की परीक्षा ले रहे हैं। वे जानना चाहते हैं कि कौन विरोध करेगा और कौन अनदेखा करेगा।

उन्होंने कहा, न तो हम इजरायल के प्रति अपनी वचनबद्धता व जोश से पीछे हटेंगे और न हमारा देश ही।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के बारे में रोमनी के बयान से सहमति जताई।

नेतन्याहू ने कहा, अयातुल्ला सरकार द्वारा परमाणु हथियार हासिल कर लिए जाने के बाद दुनिया के सामने खड़े होने वाले खतरों के बारे में आपने जो कहा, उसे मैंने सुना और मैं आप से पूरी तरह सहमत हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 16:05

comments powered by Disqus