Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 13:30
तेहरान : अमेरिका का एक विमान वाहक पोत ईरानी नौसेना के रणनीतिक ठिकाने होरमुज के निकट के इलाके में दाखिल हो गया था। एक ईरानी अधिकारी ने यह दावा किया है।
ईरानी अधिकारी कमोडोर महमूद मूसावी ने सरकारी समाचार एजेंसी इरना को बताया, अमेरिका का विमान वाहक पोत रणनीतिक इलाके में दाखिल हो गया। एक टोही विमान के जरिए इसका पता चला है।
ईरान के विमानों और पोतों ने अमेरिकी जहाज की तस्वीरें ली हैं। इस अमेरिकी पोत पर लड़ाकू विमान और युद्ध के साजोसामान थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 19:22