Last Updated: Monday, September 17, 2012, 09:30

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई सहित सभी विकल्प खुले हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुजैन राइस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूरी तरह से स्पष्ट किया है कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा।
उधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान परमाणु बम विकसित करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में उसके लिए अंतरराष्ट्रीय ‘लक्ष्मण रेखा’ खींचने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 09:30