`ईरान के परमाणु कार्यक्रम का हल नजर नहीं आता`

`ईरान के परमाणु कार्यक्रम का हल नजर नहीं आता`

वाशिंगटन : अमेरिका ने आज जोर देकर कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के राजनयिक समाधान की संभावना ‘धुंधली’ होती जा रही है और चेतावनी दी कि तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने लिये उसके सभी विकल्प खुले हुये हैं ।

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, उनके प्रशासन की यह नीति है कि ईरान को लेकर जताई जा रही चिंताओं के राजनयिक समाधान की खिड़की अब भी खुली हुई है जो अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने में असफल रहा है ।

अर्नेस्ट ने कहा, इस प्रकार हम इस्राइल समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर समन्वित तरीके से काम जारी रखेंगे । उन्होंने कहा, सभी विकल्प अभी खुले हुये हैं । यह वह चीज है जिसे हम लंबे समय से कहते रहे हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 16:51

comments powered by Disqus