Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 14:38
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने नौरोज के अवसर पर ईरान के लोगों को दिए अपने संदेश में कहा है कि यह समय दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए वहां ‘कूटनीतिक कोशिश ’ करने का है।
केरी ने नौरोज के अवसर पर कल दिए अपने संदेश में कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच पिछले एक दशक से मुश्किल हालात जारी रहने के बावजूद, अपने लोगों की भलाई के लिए दोनों देशों के बीच जारी अविश्वास के माहौल और तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयास करने का यह एक अवसर बचा है। उन्होंने कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच जारी मतभेदों को हल करने और नए रिश्ते की शुरुआत को लेकर अमेरिका पूरी तरह से समर्पित है।
केरी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि ईरानी नेता न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय समुदाय, बल्कि अपने लोगों के प्रति भी अपने दायित्वों को पूरा करेंगे, जिससे ईरान को भी दुनिया के दूसरे देशों के साथ सही दर्जा मिलेगा और ईरानी लोग भी दुनिया के दूसरे लोगों की ही तरह समान अवसरों और आजादी का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी पिछले महीने ही तेहरान में कुश्ती के अखाड़े में अमेरिकी और ईरानी पहलवानों ने मिलकर आपसी सौहार्द और साहस का प्रदर्शन किया था। नौरोज के इस अवसर पर हम आपसी समझ, शांति और प्रगति को बढ़ाने के प्रति हमारी इच्छा की पुष्टि करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 14:38