Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 16:06

वाशिंगटन : ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हसन रूहानी की ओर से अपने देश के परमाणु कार्यक्रम में अधिक खुलेपन का वादा किए जाने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वाशिंगटन विश्व के प्रमुख छह देशों अथवा द्विपक्षीय स्तर से भी तेहरान के साथ बातचीत के लिए तैयार है।
ओबामा ने नए ईरानी नेतृत्व को लेकर सावधानी बरतते हुए इस बात का उल्लेख किया कि ईरान में वास्तविक शक्ति वहां के सर्वोच्च नेता के हाथ में है तथा तेहरान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाने करने की जरूरत है।
ओबामा ने मशहूर कार्यक्रम ‘चार्ली रोज’ में दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हमारा रूख छह देशों और द्विपक्षीय माध्यम से भी बातचीत को लेकर खुला है।’ ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कल पश्चिमी जगत के साथ तनाव को कम करने की उम्मीद जताते हुए कहा था कि परमाणु मुद्दे का हल बातचीत के बगैर नहीं निकाला जा सकता। ईरान में हालिया चुनाव का हवाला देते हुए ओबामा ने कहा कि ईरानी जनता अलग दिशा में बढ़ना चाहती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 16:06