Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 11:19

वाशिंगटन : ईरान में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर आपत्तियों के बावजूद अमेरिका ने कहा है कि वह इस उम्मीद के साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हसन रूहानी के नेतृत्व वाली ईरानी सरकार के साथ सीधे संपर्क के लिए तैयार हैं कि नए नेता अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सम्मान करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा, ‘हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को साथ लेकर ईरानी सरकार के साथ सीधे संपर्क के लिए तैयार हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे राजनयिक समाधान तक पहुंचने की दिशा में शेष विश्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेंगे ताकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं का निवारण किया जा सके।’
कैरी और व्हाइट हाउस ने ईरान में उदारवादी माने जाने वाले रूहानी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा के बाद समान रूप से बयान दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री कैरी ने रूहानी को चुनाव प्रचार के समय किए गए वादों की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति निर्वाचित रूहानी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान बार- बार सभी ईरानियों की आजादी को बहाल करने और उसका विस्तार करने की प्रतिबद्धता दोहरायी थी। आने वाले महीनों में, उनके पास ईरान की जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने का अवसर होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 11:19