Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 15:31
तेहरान : ईरान की राजधानी तेहरान के पास स्थित रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक ठिकाने में शनिवार को हुए धमाके में बल के 27 लोगों की मौत हो गई।
रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक प्रवक्ता कमांडर रमजान शरीफ ने सरकारी टेलीविजन चैनल से कहा, ‘विस्फोट में रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 कर्मियों की मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि इसमें घायल हुए कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है।
संवाद समिति मेहर ने आपातकालीन अधिकारी माजिद खालिद के हवाले से कहा कि विस्फोट में 23 लोग घायल हुए हैं जिन्हें आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है। मीडिया की खबरों के अनुसार विस्फोट दोपहर एक बजे के कुछ ही देर बाद तेहरान के मध्य हिस्से से 20 किलोमीटर दूर बिद गानेह स्थित सैन्य ठिकाने में हआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट से तेहरान के पश्चिमी उपनगर के रिहायशी इलाके में स्थित मकानों के शीशे टूट गए। विस्फोट की आवाज शहर के मध्य हिस्से में भी सुनी गई। शरीफ ने इससे पहले कहा, ‘प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि विस्फोट उस समय हुआ जब गोला बारूद इधर-उधर किया जा रहा था।’
संवाद समिति इसना ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के उप प्रमुख इस्माईल कोसारी ने कहा कि संसद इस विस्फोट की जांच शुरू करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 22:29