Last Updated: Monday, August 13, 2012, 10:42
वाशिंगटन : ईरान में भूकंप से हुई जान-माल की क्षति पर संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका ने उसे सहायता की पेशकश की है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉय कार्नी ने रविवार को कहा, इस कठिन घड़ी में सहायता करने के लिए हम तैयार हैं।
उन्होंने कहा, पश्चिमोत्तर ईरान में आए भयंकर भूकंप के कारण लोगों के मरने पर अमेरिका के लोग गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
खबरों के मुताबिक पिछले हफ्ते ईरान लगातार आए भूकंप के दो झटकों से करीब 300 लोगों की मौत हो गई और 5000 लोग घायल हो गए ।
कार्नी ने एक बयान में कहा, हम उन परिवारों के लिए संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 10:42