`ईरान को सीरिया वार्ता में हिस्सा लेना चाहिए`

`ईरान को सीरिया वार्ता में हिस्सा लेना चाहिए`

मास्को : सीरिया पर होने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ईरान की हिस्सेदारी पर अमेरिका और ब्रिटेन की आपत्तियों को खारिज करते हुए रूस ने कहा है कि ईरान को इस सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहिए।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन का कहना है कि ईरान को आमंत्रित नहीं किया जा सकता, क्योंकि उसका आचरण ठीक नहीं है। लावरोव ने कहा, `जब अमेरिका को इराक और अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करानी थी तो उसे ईरान पर सीधी बात करने में कोई समस्या नहीं थी।`

लावरोव ने कहा कि सम्मेलन के लिए जरूरी भागीदारों को स्वीकार कर सीरिया में रक्तपात रोकना जरूरी है। सीरिया पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जेनेवा में 30 जून को होना है। संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के मुताबिक राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ मार्च 2011 से शुरू हुए विद्रोह के बाद से सीरिया में लगभग 12,000 लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 12:47

comments powered by Disqus