ईरान-चीन जैसे देश के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे : रोमनी

ईरान-चीन जैसे देश के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे : रोमनी

ईरान-चीन जैसे देश के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे : रोमनीटेंपा : रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर वह चुनकर आते हैं तो ईरान और चीन जैसे देशों के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे।

रोमनी ने साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा पर हमला बोलते हुए कहा कि ओबामा अमेरिका से किए वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। रोमनी ने घोषणा की कि अमेरिका में ‘नए नेतृत्व’ का समय आ गया है।

यहां पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार करते हुए 65 वर्षीय रोमनी ने वर्तमान ओबामा प्रशासन पर ईरान और चीन जैसे देशों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाने और शर्मिंदा होने का आरोप लगाया।

खुद को जूझती अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीद बताते हुए सफल कारोबारी रोमनी ने अमेरिकी शक्ति को स्वतंत्र बनाने, कमियों को दूर करने और 1 . 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया।

हॉलीवुड स्टार क्लाइंट ईस्टवुड के कार्यक्रम के बाद मंच पर पहुंचे रोमनी ने अमेरिकियों से पिछले चार साल की ‘निराशा’ पीछे छोड़ने और अमेरिका के वादों को पूरा करने के लिए उनका साथ देने का आह्वान किया।

चुनौतीपूर्ण वक्त से गुजर रहे अमेरिका में खुद को बतौर एकमात्र उम्मीद पेश करने वाले रोमनी ने अपने भाषण में ज्यादातर बात खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बारे में की और उन्होंने विदेश नीति का केवल हल्का सा जिक्र किया।

रोमनी ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे मुद्दों को नहीं छुआ और उन्होंने केवल नौसैन्य सील कमांडोज की खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के लिए सराहना की।

रोमनी ने अपने भाषण में चीन का दो बार जिक्र किया, खासकर अर्थव्यवस्था से जुडे मुद्दों के संदर्भ में। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 13:56

comments powered by Disqus