ईरान जाएगा यूएन परमाणु निगरानी दल - Zee News हिंदी

ईरान जाएगा यूएन परमाणु निगरानी दल

विएना : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी का एक उच्चस्तरीय दल जनवरी के अंत में ईरान जाएगा और वहां चल रहे गोपनीय परमाणु कार्यक्रम के आरोपों की शंकाओं का निदान करके पश्चिम और तेहरान के बीच तनाव को कम करने की कोशिश करेगा।

 

पश्चिमी देशों के एक राजनयिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के मुख्य निरीक्षक हरमन नाकरत्स के नेतृत्व वाले एक दल के साथ वार्ता 28 जनवरी से शुरू होकर फरवरी के पहले सप्ताह तक चलेगी।

 

एक अन्य दूत ने बताया कि इस वार्ता के 28 जनवरी से शुरू होने की संभावना है लेकिन अभी तक कोई तिथि निश्चित नहीं हुई है। दो महीने पहले ही आईएईए ने अपनी रिपोर्ट में आशंका जताई थी कि तेहरान नए स्तर के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है। राजनयिक ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में हरमन नाकरत्स के अलावा एजेंसी के वरिष्ठ कानून अधिकारी पेरी लिने जॉनसन, राफेल ग्रोसी भी शामिल होंगे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 22:25

comments powered by Disqus