Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 18:40

वॉशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि ईरान अभी परमाणु हथियार विकसित करने के कगार पर नहीं खड़ा है और यदि वह ऐसा करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा तो उसे पता चल जाएगा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हम जानते हैं कि वे अभी परमाणु हथियार बनाने की कगार पर नहीं खड़े हैं। यदि वे परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे तो हमें यह बात पता होगी।’
कार्नी ने कहा कि ओबामा ने भी यह साफ कर दिया है कि प्रतिबंधों एवं अन्य माध्यमों के जरिए इस समस्या के कूटनीतिक समाधान का समय और इसकी गुंजाइश दोनों ही है ताकि ईरान के प्रशासन पर इस बात के लिए दबाव बनाया जा सके कि वह परमाणु हथियार से जुड़ी अपनी महत्वाकांक्षाएं त्याग दे। इस समस्या को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने का मौका हमेशा के लिए नहीं खुला रहेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 18:40