ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

मास्को : ईरान ने फारस की खाड़ी में समुद्र तट से समुद्र में मार करने वाली क्षमता से युक्त मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, यह जानकारी एक मंत्री ने दी है।

ईरान के एक न्‍यूज चैनल के मुताबिक, उपरक्षा मंत्री माजिद बोकेई ने हालांकि, मिसाइल की मारक क्षमता, मिसाइल के नाम एवं इसके परीक्षण के समय के सम्बंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। पिछले सप्ताह ईरान ने सतह से सतह तक मार करने वाले घरेलू तकनीक से निर्मित तीन मिसाइलों का सफल परीक्षण किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 19:13

comments powered by Disqus