Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 09:29
वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन कर रहा है लेकिन परमाणु बम तैयार करने पर उसने अभी फैसला नहीं किया है। सीनेटर लिंडसे ग्राहम के एक सवाल के जवाब में कांग्रेस की एक सुनवाई में पनेटा ने सीनेटरों को कहा कि मेरा मानना है कि वे अपनी परमाणु क्षमता को बढा रहे हैं। हमारी खुफिया एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि उन्होंने परमाणु हथियार तैयार करने को लेकर अभी फैसला नहीं किया है।
ग्राहम ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें विश्वास है कि जरूरत पड़ने पर ईरान के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका सैन्य स्तर पर सक्षम है, इसके जवाब में पनेटा ने ‘हां’ कहा। ज्यांयट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेम्पसे ने कहा कि ईरानी शासन खतरनाक तौर पर गुमराह है।
उन्होंने कहा कि आप उनका व्यवहार देखिए। वह खुद की सुरक्षा करता है। वह अपने पड़ोसियों के मामले में दखल देता है, उन्हें धमकाता है और अपने नागरिेकों का ही सम्मान नहीं करता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 22:35