ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने को मतदान - Zee News हिंदी

ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने को मतदान

 

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर नए कड़े प्रतिबंध लगाए जाने को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। प्रतिबंध संबंधी प्रस्ताव के पक्ष में 100 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ एक भी मत नहीं पड़ा। यह कदम ईरानी सेंट्रल बैंक के साथ काम कर रही विदेशी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाएगा।

 

नए प्रतिबंधों के तहत ईरान के सेंट्रल बैंक के साथ व्यवसाय कर रहे विदेशी बैंकों को अमेरिकी वित्तीय व्यवस्था से अलग कर दिया जाएगा। सीनेट का कदम अमेरिका सरकार द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आया है कि वह ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के लिए नए रास्ते खोज रही है। यह ईरान की राजधानी तेहरान में ब्रिटिश दूतावास पर हमले के तुरंत बाद उठाया गया कदम है। हमले के बाद ब्रिटेन ने ईरान से अपने सभी राजनयिकों को बुला लिया है और लंदन में मौजूद सभी ईरानी राजनयिकों से देश छोड़ने को कहा है।

 

अमेरिका कड़े प्रतिबंधों को लेकर सतर्क रहा है उसे आशंका है कि बहुत से अमेरिकियों के लिए आर्थिक अनिश्चितता के समय इस तरह का कदम तेल बाजारों में बाधा खड़ी कर सकता है। लेकिन सीनेटरों ने कहा कि ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षा को रोकने के लिए प्रतिबंध आवश्यक थे। सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने एक बयान में कहा कि ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षा से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और इसके सहयोगियों को खतरा है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 13:55

comments powered by Disqus