Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 14:57
वाशिंगटन : ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देने के लिए अमेरिका कृतसंकल्प है लेकिन उसे भय है कि तेहरान के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई से क्षेत्र में ज्यादा अस्थिरता पैदा होगी और अफगानिस्तान, इराक में अमेरिकियों की सुरक्षा को खतरा पहुंचेगा।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं को बताया, ईरान को परमाणु हथियारों को हासिल करने से रोकने के लिए हम संकल्पित हैं लेकिन किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई से क्षेत्र में ज्यादा अस्थिरता का खतरा पैदा होगा।
उन्होंने कहा, ईराक में हमारे असैन्य कर्मी और अफगानिस्तान में हमारे सैन्य और असैन्य दोनों तरह के कर्मी मौजूद हैं। उनकी यह टिप्पणी ओबामा प्रशासन के बयान के बीच आई है। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह संकट का राजनीतिक हल चाहता है जिसमें तेहरान के परमाणु कार्यक्रम की आईएईए से निगरानी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 20:27