Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 13:46
यरूशलम : इजरायल के पूर्व सुरक्षा प्रमुख ने आज आरोप लगाया है कि देश का शीर्ष नेतृत्व ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमले की आशंका में सैन्य कार्रवाई करने का संकेत देकर जनता को ‘गुमराह’ कर रहा है।
सेना के रेडियो ने बताया कि पूर्व सुरक्षा सलाहकार युवल डिस्किन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षामंत्री एहुद बराक की ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर आलोचना की । इससे पहले इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व प्रमुख मेइर दागन ने ईरान पर हमले की आशंका को ‘मूखर्तापूर्ण विचार’ करार दिया था।
डिस्किन ने ‘मजदी फोरम’ नामक समूह को बताया, ‘मैं प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री पर विश्वास नहीं करता हूं। मैं ऐसे नेतृत्व पर विश्वास नहीं करता हूं जो मसीहा की भावना से फैसले लेता हो।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 19:16