Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 15:07
यरुशलम : विदेश मंत्री एविगडोर लेबरमैन ने रविवार को कहा कि इस्राइल, ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर कोई भी फैसला एक स्वतंत्र देश के रूप में लेगा।
लेबरमैन ने इजराइल के सरकारी रेडियो पर कहा, स्पष्ट रूप से, अमेरिका सबसे बड़ी विश्व शक्ति है और सबसे बड़ा तथा महत्वपूर्ण देश है जो इजराइल का मित्र है लेकिन हमारा एक स्वतंत्र देश है।
उन्होंने कहा, अंतत: इस्राइल वह फैसला लेगा जो परिस्थितयों के मद्देनजर एकदम सही होगा। लेबरमैन का यह बयान इजराइल प्रधानमंत्री के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ होने वाली बातचीत के पहले आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर केन्द्रित होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 20:37