ईरान पर IAEA की वार्ता 13-14 मई को - Zee News हिंदी

ईरान पर IAEA की वार्ता 13-14 मई को

तेहरान: ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) और तेहरान के बीच वार्ता का नया दौर वियना में 13 और 14 मई को शुरू होगा।

 

सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इसके अलावा 23 मई को बगदाद में ईरान की छह विश्व शक्तियों अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस रूस चीन और जर्मनी के साथ निर्धारित है।

 

आईएईए के साथ बातचीत करने वाले ईरान के मुख्य प्रतिनिधि अली असगर सोल्तानेह ने बताया कि बातचीत का केन्द्र परमाणु हथियार विकसित करने की तेहरान के कथित प्रयास के बारे में उठे ‘सवालों ’ को सुलझाने पर केन्द्रित है ।

 

उल्लेखनीय है कि अपने सैन्य ठिकानों के निरीक्षण को लेकर ईरान का एजेंसी के साथ गतिरोध चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 19:15

comments powered by Disqus