ईरान मसला: यूएस ने मांगी भारत से मदद - Zee News हिंदी

ईरान मसला: यूएस ने मांगी भारत से मदद

वाशिंगटन : भारत, जॉर्जिया और बैंकॉक में आतंकी हमले के बाद अमेरिकी प्रशासन ईरान पर दबाव बनाने में जुट गया है। अमेरिका ने भारत समेत अपने सहयोगियों से ईरान को अलग-थलग करने और ईरान पर एटमी कार्यक्रम बंद करने के लिए दबाव बनाने की अपील की है।

 

अमेरिका स्थित व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने बताया कि अमेरिका अपने सहयोगियों को ईरान पर दबाव बनाने के लिए अनुरोध करता है। इस बारे में अमेरिका चीन सहित अन्य मुल्कों से बातचीत कर चुका है।

 

इस मसले पर अमेरिकी पहल से पहले ही भारत साफ कर चुका है कि वह अमेरिका और यूरोपीय संघ की पाबंदियों के बावजूद ईरान से कच्चे तेल के व्यापार पर रोक नहीं लगाएगा। अमेरिकी दौरे पर गए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी कह चुके हैं कि भारत के लिए ईरान से होने वाले तेल आयात में कटौती का निर्णय लेना संभव नहीं है। भारत में तेजी से बढ़ रही ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए ईरान एक अहम देश है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 18:28

comments powered by Disqus