Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 06:12
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने ईरान से आसन्न खतरे से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की। ओबामा और नेतन्याहू के बीच कई घंटे की इस मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया, ‘उन्होंने ईरान से आसन्न खतरे के बारे में व्यापक बातचीत की।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की अमेरिका की नीति दोहराई।
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘उन्होंने ईरानी प्रशासन पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने, उस पर दबाव बनाने के साथ साथ कूटनीति की रणनीति अपनाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई।’ बयान में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ने दोहराया कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सभी विकल्पों पर विचार जारी है। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में शांति और सीरिया में त्रासदपूर्ण हालात सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।’
इससे पहले, दिन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उन्होंने सभी विकल्प सुरक्षित रखे हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही वह यह भी मानते हैं कि अभी भी कूटनीतिक विकल्पों के लिए समय है। ओबामा ने कहा कि वह और नेतन्याहू इस मुद्दे के कूटनीतिक तरीके से समाधान को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि कोई भी सैन्य कार्रवाई का मतलब क्या होगा। मैं अमेरिकी जनता और इस्राइली जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि हम लगातार, गहन बातचीत कर रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 11:42