Last Updated: Friday, May 4, 2012, 06:13
तेहरान : ईरान में संसद की बची हुई 20 प्रतिशत से अधिक सीटों के लिये अंतिम चरण के चुनाव शुरु हुये। सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, 65 सीटों के लिये इस चुनाव में 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 33 ससंदीय क्षेत्रों में चुनाव होंगे जिसमें राजधानी तेहरान भी शामिल है। तेहरान में होने वाले चुनाव में 50 उम्मीदवारों में से 29 उम्मीदवार राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के विरोधी हैं।
अहमदीनेजाद के विरोधियों को मार्च में हुये चुनावों के पहले चरण में कई सीटें मिली थीं। पहले चरण में 64 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया था।
राष्ट्रपति की छोटी बहन परवीन अहमदीनेजाद भी अपने गृहनगर की सीट से जीत दर्ज नहीं कर पायी थी। मई में अपना काम शुरु कर रही ईरानी संसद का परमाणु कार्यक्रम जैसे प्रमुख नीतिगत मसलों पर नियंत्रण नहीं है लेकिन इससे अहमदीनेजाद का उत्तराधिकारी चुने जाने की कवायद शुरु हो जायेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 11:43