ईरान में नए परमाणु संयंत्र नहीं - Zee News हिंदी

ईरान में नए परमाणु संयंत्र नहीं


तेहरान : ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने गुरुवार को उन टिप्पणियों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि उसकी देश के मध्य प्रांत इस्फाहन में एक नया परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना है। ईरान के ही एक सांसद ने यह टिप्पणियां की थीं।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एईओआई के वक्तव्य के हवाले से दी गई टीवी रपट में कहा, ‘कुछ समाचार एजेंसियों ने देश में नए परमाणु संयंत्र की स्थापना की जो रपटें दी हैं, वे सच नहीं हैं हैं और हम उन्हें खारिज करते हैं।‘ एईओआई ईरान में परमाणु ऊर्जा सम्बंधी नियमों को लागू करने व संयंत्रों के संचालन की दिशा में काम करने वाला आधिकारिक निकाय है।

 

इससे पहले गुरुवार को स्थानीय फार्स समाचार एजेंसी ने एक ईरानी सांसद एवाज हैदरपौर के हवाले से लिखा था कि ईरान इस्फाहन में एक परमाणु संयंत्र शुरू करने की योजना बना रहा है और शांति कार्यो में इसका इस्तेमाल होगा। हैदरपौर ने कहा था कि यह संयंत्र इस्फाहन में स्थापित होगा और तीन साल के अंदर काम करने लगेगा। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, December 16, 2011, 15:01

comments powered by Disqus