Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 10:54

तेहरान : ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हो रही शुरूआती मतगणना में सुधारवादी समर्थित उम्मीदवार हसन रोहानी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। हालांकि पूर्व परमाणु वार्ताकार रोहानी की यह मजबूत बढ़त अभी उतनी नहीं है कि उनकी स्पष्ट जीत सुनिश्चित हो सके और उन्हें चुनाव में जीत के लिए अगले शुक्रवार को दो लोगों के बीच निर्णायक मतदान (रनऑफ) का सामना न करना पड़े।
ईरान के गृह मंत्री मुस्तफा मोहम्मद नज्ज़र ने बताया कि 8,61,000 से अधिक मतों की गणना के बाद रोहानी 46.6 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। तेहरान के मेयर मोहम्मद बाकर कलीबाफ करीब 14.6 प्रतिशत मतों के साथ उनसे काफी पीछे हैं। कट्टरपंथी परमाणु वार्ताकार सईद जलीली कलीबाफ से कुछ मतों से पीछे तीसरे स्थान पर हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मतगणना का अंतिम परिणाम कब पता चलेगा। ईरान में पांच करोड़ से अधिक मतदाता है। राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में छह उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। गृह मंत्री ने बताया कि अभी तक की मतगणना में रोहानी को 861866 में से 401,000 मत मिले। कलीबाफ को करीब 127,000 और जलीली को 119,000 मत मिले हैं। अन्य तीन उम्मीदवार इनसे पीछे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 10:54