Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 14:57
तेहरान : ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को हत्या के दोषी एक व्यक्ति को सरेआम फांसी दे दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह व्यक्ति लूटपाट के इरादे से दो युवतियों की हत्या कर चुका था, जबकि नौ को उसने चाकू से घायल किया था। वारदात की शिकार ज्यादातर युवतियां थीं। ईरान में नशीले पदार्थो के व्यापार, हत्या, व्यभिचार, दुष्कर्म और सशस्त्र लूटपाट की सजा मौत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 14:57