Last Updated: Monday, May 21, 2012, 18:03
तेहरान : मादक द्रव्य तस्करी में दोषी करार दिए गए 14 लोगों को फांसी दे दी गई। यह जानकारी तेहरान अभियोजन कार्यालय ने दी। गौर हो कि ईरान दुनिया के उन देशों में एक है, जहां सबसे अधिक व्यक्तियों को जुर्म के लिए फांसी दी जाती है।
उसका कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसा जरूरी है। लंदन स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मार्च में प्रकाशित अपनी वार्षिक समीक्षा में कहा कि ईरान में 2011 में कम से कम 360 लोगों को फांसी दी गई। उससे पहले साल कम से कम 252 व्यक्तियों को फांसी दी गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 23:33