ईरान से कूटनीतिक बात करेगा यूएस - Zee News हिंदी

ईरान से कूटनीतिक बात करेगा यूएस




वाशिंगटन : ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मद्देनजर अमेरिका फिलहाल कूटनीतिक रास्तों पर विचार कर रहा है और सैन्य विकल्प पर चर्चा करने तक नहीं पहुंच सका है।

 

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी हम कूटनीतिक रास्तों पर विचार कर रहे हैं और हमारा मानना है कि यह बहुत जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान सरकार से एक आवाज में बात कर रहा है और यह स्पष्ट कर रहा है कि उसे अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने की राह में आगे बढ़ने के लिए इस अवसर का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

अधिकारी ने कहा कि उन्हें लगता है कि एक कूटनीतिक समाधान के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन हम सभी के हित में होगा। ओबामा प्रशासन का फिलहाल मानना है कि इसके निपटारे के लिए वक्त की दरकार है।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 10, 2012, 23:49

comments powered by Disqus