‘उकसाने वाले कदम से बाज आए उ.कोरिया’ - Zee News हिंदी

‘उकसाने वाले कदम से बाज आए उ.कोरिया’

 

वॉशिंगटन : उत्तर कोरिया के एक नए परमाणु परीक्षण की तैयारियां किए जाने की खबरों के बीच अमेरिका ने उससे कहा है कि वह उकसाने वाले कदमों से दूर रहे। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टॉमी वाइटर ने कल कहा कि कोरिया गणराज्य की जनता और नेतृत्व के खिलाफ उत्तर कोरिया का खतरा सिर्फ तनाव में इजाफे का काम करता है। हम उत्तर कोरिया से अपील करते हैं कि वह उकसाने वाले ऐसे कदमों से दूर रहे जिससे कोरियाई प्रायद्वीप और उत्तर-पूर्व एशिया की शांति और स्थायित्व को खतरा पैदा हो।

 

वाइटर ने कहा कि धमकाने वाले उपायों से सिर्फ उत्तर कोरिया का अलगाव ही होगा और लोगों की समस्याएं सुलझाने में यह किसी तरह से मददगार साबित नहीं होगा। अमेरिका की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऐसी अटकलें जोरों पर हैं कि उत्तर कोरिया जल्द ही, संभवत: दो हफ्तों के भीतर, तीसरा परमाणु परीक्षण कर सकता है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने इसी महीने लंबी दूरी के एक रॉकेट का परीक्षण किया था।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 13:42

comments powered by Disqus