Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 07:32
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत खबर कबाइली इलाके में उग्रवादियों ने अपने सात पूर्व सहयोगियों को मौत के घाट उतार दिया । ये पूर्व सदस्य संगठन से अलग हो गए थे और उन्होंने सरकार का समर्थन करना शुरू कर दिया था।
बारा इलाके के स्पीन काबर चौक में भीड़ के सामने उग्रवादियों ने लश्कर-ए-इस्लाम के पूर्व कमांडर हजरत खान तथा उसके सहयोगी रहमान का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसी स्थान पर खान के दो और साथियों को गोली मार दी गई। खान के ही दो और समर्थकों के गोलियों से छलनी शव युसूफ तालाब इलाके में पाए गए।
पूर्व आतंकवादी कमांडर हजरत खान का छह अन्य लोगों के साथ मंगलवार को अपहरण कर लिया गया था। सूत्रों ने बताया कि खान ने दो महीने पहले सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और वह प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम के खिलाफ सेना के अभियान का समर्थन कर रहे थे। हथियार डालने से पहले खान सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों तथा फिरौती के लिए अपहरणों के मामलों से जुड़े हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 15:02