Last Updated: Monday, December 19, 2011, 03:54
प्योंगयांग: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-इल का शनिवार को एक रेल यात्रा के दौरान अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक थकान के कारण निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। यह जानकारी उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने सोमवार को एक रपट में दी।
रपट में कहा गया है कि एक रेल यात्रा के दौरान अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक थकान के कारण किम जोंग-इल का 17 दिसम्बर, 2011 को सुबह साढ़े आठ बजे निधन हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किम का एक लम्बे समय तक हृदय की बीमारी का इलाज चला था। रेल यात्रा के दौरान उन्हें गम्भीर रूप से दिल का दौरा पड़ा।
रपट में कहा गया है कि दौरे के बाद प्राथमिक उपचार के यथासम्भव सभी तत्काल बंदोबस्त किए गए, लेकिन जोंग-इल को बचाया न जा सका। रपट में कहा गया है कि रविवार को हुए पोस्टमार्टम से उनकी बीमारी की पुष्टि हुई।
किम के निधन की घोषणा एक राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक पढ़े गए एक भावुक बयान में की गई। काला परिधान पहले उद्घोषक ने कहा कि शारीरिक और मानसिक थकान के कारण जोंग-इल का शनिवार को निधन हो गया। समझा जाता है कि किम जोंग-इल कई वर्षो से बीमार थे।
अप्रैल 2009 में उत्तर कोरियाई संविधान में संशोधन किया गया था और अब उन्हें एक तरह से 'सर्वोच्च नेता' के रूप में सम्बोधित किया जाता है। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-इल के निधन के बाद सोमवार को दक्षिण कोरिया में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दूसरी ओर अमेरिका भी दक्षिण कोरिया और जापान के साथ लगातार सम्पर्क में है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने एक बयान में कहा है कि किम जोंग-इल के निधन की रपट पर हम बराबर नजर रखे हुए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 10:21