Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 13:08

सोल : दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेना के संयुक्त सैन्य अभ्यास के मद्देनजर हाल के कुछ दिनों में उत्तर कोरियाई लड़ाकू विमानों की उड़ानों की संख्या में ‘अभूतपूर्व’ इजाफा हुआ है।
दक्षिण कोरियाई संवाद समिति योनहैप ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘की रिजॉल्व’ सैन्य अभ्यास के शुरूआती दिन गत सोमवार को ही उत्तर कोरियाई लड़ाकू विमानों और हेलीकाप्टरों ने 700 उड़ानें भरीं। एक सूत्र ने बताया कि उत्तर कोरियाई उड़ान मिशन में ‘अभूतपूर्व’ तेजी आई है।
दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने हालांकि इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया लेकिन यह दोहराया कि उत्तर कोरियाई थल सेना, वायु सेना और नौसेना सैन्य अभ्यास कर रही हैं।
‘की रिजॉल्व’ मुख्यत: कम्प्यूटर आधारित सैन्य अभ्यास है लेकिन फिर भी इसमें 10,000 से ज्यादा दक्षिण कोरियाई सैनिक और 3,500 अमेरिकी सैन्यकर्मी शामिल होते है। दक्षिण कोरिया में करीब 28,500 अमेरिकी जवान मौजूद हैं ।
प्योंगयांग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्ताभ्यास की आलोचना करते हुए इसे भड़काऊ आक्रामक कदम बताया था और 1953 के युद्धविराम को खत्म करने की घोषणा की थी।
उत्तर कोरिया ने गत महीने तीसरा परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन प्रतिबंधों के खिलाफ कड़े तेवर अपनाते हुए उत्तर कोरिया ने परमाणु युद्ध की चेतावनी दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 13:08