Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 23:15

सोल : उत्तर कोरिया की शीर्ष निर्णायक संस्था ने चेतावनी देने के लहजे में आज कहा कि परमाणु हथियार ‘देश का जीवन’ हैं और ‘अरबों डॉलर’ में भी उनकी खरीद फरोख्त नहीं की जा सकती है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन द्वारा सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ की केन्द्रीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद जारी किए गए बयान में यह टिप्पणी की गई है।
इस बैठक में मजबूत अर्थव्यवस्था और आधुनिक परमाणु हथियार बनाने की अपील करते हुए एक ‘नई सामरिक नीति’ तय की है। हाल के सप्ताह में प्योंगयोंग ने लगातार धमकियां दी हैं। उसने अमेरिका पर परमाणु हथियार दागने की धमकी दी और शनिवार को चेतावनी दी कि कोरियाई प्रायद्वीप ‘युद्ध की स्थिति’ में है।
बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार उसकी संपत्ति हैं और और ‘अरबों डॉलर’ में भी उनकी खरीद फरोख्त नहीं की जा सकती है। उसने कहा कि उसके परमाणु हथियार राजनीतिक बातचीत या आर्थिक व्यापार की वस्तु नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 23:15