Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 16:06
काबुल : अफगान तालिबान ने आज उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उसके नेता मुल्ला उमर की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखा गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि वह सभी खबरें जिनमें कहा गया है कि उमर ने पिछले वर्ष जुलाई में अफगान युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता में दिलचस्पी का संकेत देते हुए पत्र लिखा है पूरी तरह ‘निराधार आरोप’ हैं।
मुजाहिद ने मीडिया संस्थानों को भेजे गए ई-मेल में कहा है, ‘‘द इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान इन अफवाहों और आरोपों की जोरदार निंदा करता है।’’ ई-मेल में मुजाहिद ने तालिबान को अफगानिस्तान लिख कर संबोधित किया है। उन्होंने लिखा है कि रिपोर्ट अफगानों के बीच मतभेद दिखाने के लिए दी गयी हैं।
वर्तमान और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि उमर की ओर से मिले पत्र पर हस्ताक्षर नहीं था। इसे तालिबानों के मध्यस्थ ने दिया था और वह व्हाइट हाउस के नाम था। अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि यह पत्र और उसमें उल्लिखित बातें तालिबान के साथ संवेदनशील कूटनीति का हिस्सा हैं जो अब भी अमेरिकी सैनिकों को निशाना बना रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 23:36