उल्का पिंड से बनी बुद्ध की दुर्लभ प्रतिमा मिली

उल्का पिंड से बनी बुद्ध की दुर्लभ प्रतिमा मिली

लंदन : करीब एक हजार वर्ष पुरानी बुद्ध की एक दुर्लभ प्रतिमा मिली है जिसे वर्ष 1938 में एक नाजी अभियान दल द्वारा खोजा गया था तथा जिसका निर्माण 15 हजार वर्ष पहले पृथ्वी से टकराए एक उल्का पिंड से किया गया है।

समाचार पत्र ‘डेलीमेल’ ने अनुसंधानकर्ताओं के हवाले से बताया कि ‘आयरन मैन’ के नाम से पहचानी जाने वाली इस प्रतिमा का वजन करीब 10 किलोग्राम है तथा यह 24 सेंटीमीटर ऊंची है। प्रतिमा का निर्माण दुर्लभ एटाक्साइट श्रेणी के उल्का पिंड से हुआ है।

खोज करने वाले स्टटगार्ट यूनिवर्सिटी के डॉ एलमर बकनर ने कहा, ‘यह प्रतिमा एक उल्का पिंड से गढ़ी गई है जो मंगोलिया और साइबेरिया के सीमा क्षेत्र में करीब 15 हजार वर्ष पहले टकराया था।’ बकनर ने कहा कि उल्का पिंड का पहला मलबा आधिकारिक रूप से वर्ष 1913 में स्वर्ण खान की खोज करने वालों को मिला था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 18:53

comments powered by Disqus