Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 16:22

सोल : उत्तर कोरिया के संभावित मिसाइल परीक्षण से पहले दक्षिण कोरिया ने आज सैन्य निगरानी का स्तर बढ़ा दिया, वहीं संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने आगाह किया है कि कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से मध्यम दूरी तक मार करने वाली दो मिसाइलों के आसन्न परीक्षण की तैयारी की है।
पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में विदेशी राजनयिकों से कहा था कि उनके पास देश छोड़ने पर विचार करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय है। इससे कयास लगने लगे थे कि परीक्षण बुधवार और 15 अप्रैल के किम इल सुंग के जन्मदिन समारोह के बीच निर्धारित है।
कल, उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा है। इसने विदेशियों को दक्षिण कोरिया छोड़ने पर विचार करने की सलाह दी थी। परमाणु तनाव बढ़ने के एक और संकेत के तहत बुधवार को एक चीनी अधिकारी ने कहा था कि उत्तर कोरिया और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण सीमा को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 15:25