Last Updated: Monday, April 15, 2013, 12:52

सोल : दक्षिण कोरिया ने वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा देने के उत्तर कोरिया के फैसले पर आज अफसोस जताया। उत्तर कोरिया के संभावित मिसाइल परीक्षण के मद्देनज़र दक्षिण कोरिया ने सैन्य निगरानी का स्तर बढ़ा दिया है। कोरियाई प्रायद्वीप में बढते तनाव को कम करने के लिए दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे और उनके एकीकरण मंत्रालय ने हाल में वार्ता के कई प्रस्ताव रखे थे।
एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता किम ह्यूंग सेयोक ने कहा, ‘‘ यह बहुत अफसोसजनक है कि उत्तर कोरिया ने वार्ता का हमारा प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिसे काफी विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया था।’’ उन्होंने कहा , ‘‘प्योंगयांग की प्रतिक्रिया हमारे और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए समझ से बाहर है।’’ इस बीच उत्तर कोरिया ने अपने संस्थापक दिवंगत किम इल सुंग की जयंती मनाई। उत्तर कोरिया अकसर अपने वाषिर्क कैलेंडर में महत्वपूर्ण तिथियों पर मिसाइल परीक्षण करता रहा है। पिछले वर्ष भी किम की सौंवी वषर्गांठ से पहले लंबी दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया था जो असफल रहा था।
लेकिन दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन सेयोक ने आज कहा कि उत्तर कोरिया का संभावित मिसाइल परीक्षण कुछ और समय के लिए टल सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा अनुमान था कि उत्तर कोरिया 10 अप्रैल के आसपास मिसाइल का परीक्षण कर सकता है लेकिन पांच दिन बीत गए हैं। इसलिए हमें लगता है कि यह स्थिति कुछ और समय तक के लिए टल सकती है।’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम अब भी इस विश्वास पर काम कर रहे हैं कि एक बार राजनीतिक निर्णय ले लिए जाने के बाद उत्तर कोरिया जल्द ही मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।’’ इस समय तोक्यो में मौजूद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी दक्षिण कोरिया के वार्ता के प्रस्ताव का समर्थन किया और इस बात का संकेत दिया कि अमेरिका फिर से बातचीत आरंभ करना चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 12:52