Last Updated: Friday, January 13, 2012, 09:48
सियोल : उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल तकनीक के नियमित परीक्षण के अंतर्गत इस हफ्ते संक्षिप्त दूरी की तीन मिसाइलों का परीक्षण किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि केएन-02 मिसाइल लगभग 120 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकती हैं।
रक्षा मंत्रालय के इस अधिकरी ने अपनी पहचान गुप्त रखने की छर्त पर बताया कि ये प्रक्षेपास्त्र आमतौर पर जमीनी लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए तैनात किये जाते हैं। उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर बुधवार को इसका परीक्षण किया गया। जापान के सानकेई शिमबुन समाचारपत्र ने सबसे पहले इस परीक्षण की खबर छापी थी।
उत्तर कोरिया नियमित तौर पर संक्षिप्त दूरी की मिसाइलों का परीक्षण करता रहता है, लेकिन ये परीक्षण इसलिए विशेष हैं क्योंकि ये तब किए गए जब किम जोंग इल के निधन के बाद उनके बेटे किम जोंग उन सत्ता पर अपनी पकड़ बना रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 15:18