Last Updated: Monday, December 19, 2011, 13:19
लंदन/वाशिंगटन : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग इल के निधन की अचानक घोषणा से आश्चर्यचकित अमेरिकी और पश्चिमी जगत के नेताओं ने कहा है कि अलग थलग पड़े इस देश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फिर जोड़ने में उनके बेटे द्वारा सत्ता अपने हाथ में लेना ‘निर्णायक मोड़’ साबित हो सकता है।
ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि यह उत्तर कोरिया के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है। हेग ने उत्तर कोरिया के नए नेता से यह बात समझने का अनुरोध किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जुड़ना उनके देश के लिए भला होगा।
फ्रांस के विदेश मंत्री एलन जुपे ने आशा जताई कि नया नेतृत्व उत्तर कोरिया के लिए ‘नई आजादी’ लेकर आएगा।अमेरिकी नेता हालांकि देश में परमाणु हथियारों को लेकर चल रही गतिविधियों को चेतावनी के रूप में देखते हैं और व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इन गतिविधियों को बारे में सूचित कर दिया गया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि वह देश की स्थिति पर ‘करीबी से निगरानी’ कर रहा है।
ओबामा ने मध्यरात्रि में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और अपने करीबी मित्र ली म्युंग बक को फोन किया और बाद में प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ने अमेरिका की कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता और हमारे करीबी सहयोगी कोरिया गणराज्य की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेता अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीमों को करीबी समन्वय जारी रखने के लिए निर्देश दिया। ओबामा ने हालांकि प्योंगयांग में जारी गतिविधियों पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की।
उधर, उत्तर कोरिया के करीबी सहयोगी चीन ने उत्तर कोरियाई नेता के निधन पर हैरानी जताई और सूत्रों का कहना है कि बीजिंग अपने इस पडोसी देश की मदद में जुटा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता बरकरार रखने में मदद की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि उत्तर कोरियाई लोग उनके नेता के निधन के बाद भी एकजुट रहेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि बीजिंग निश्चित तौर पर उत्तर कोरिया में किसी तरह के हादसे को टालना चाहेगा क्योंकि इससे उसकी सीमा पर अस्थिरता बढेगी। उत्तरी कोरिया के एक अन्य पडोसी जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने किम जोंग इल के निधन की खबरों के बाद वरिष्ठ मंत्रियों के साथ सुरक्षा संबंधी आपातकालीन बैठक बुलाई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 18:49