ऊर्जा दक्षता के मामले में यूके ने यूएस को पछाड़ा

ऊर्जा दक्षता के मामले में यूके ने यूएस को पछाड़ा

वाशिंगटन : एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार उर्जा के सही इस्तेमाल में ब्रिटेन सबसे ज्यादा दक्ष है। इस क्रम में अमेरिका और कनाडा उससे पीछे रह गए हैं। अमेरिकन काउंसिल फॉर एनर्जी-एफिशिएंट इकोनॉमी द्वारा 12 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रैंकिंग की गई। इस क्रम में ब्रिटेन के ठीक बाद जर्मनी का नाम आता है। उसके बाद इटली, जापान और फ्रांस का नाम है। छठे स्थान पर यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया और चीन तीनों एक साथ हैं जबकि अमेरिका, ब्राजील, कनाडा और रूस का स्थान इनके भी बाद है।

इस रिपोर्ट के लेखकों के अनुसार, ‘हमारे परिणाम दर्शाते हैं कि कुछ देश बाकी देशों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी अर्थव्यवस्थाओं में सुधार की अभी बहुत गुंजाइश है।

ऊर्जा संरक्षण के लिए किए गए ‘राष्ट्रीय प्रयासों’ के वर्ग में भी जर्मनी सबसे आगे है। हालांकि रिपोर्ट में अमेरिका के बारे में कहा गया है कि उसके लिए अर्थव्यवस्था में कमी का अर्थ ऊर्जा के बहुत से संसाधनों की बर्बादी है। रिपोर्ट में सवाल उठाया गया है कि अगर अमेरिका पैसे और ऊर्जा को ऐसे ही बर्बाद करता रहेगा तो वह वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा कैसे कर पाएगा? (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 10:42

comments powered by Disqus