Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 09:06
वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने आगाह किया है कि यदि संसद अगले एक साल के दौरान ऋण में कटौती के लिए समुचित कदम उठाने में विफल रहती है, तो पेंटागन को खचरें में भारी कटौती करनी होगी जिससे देश की सुरक्षा प्रभावित होगी। पनेटा ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक सेवा में अपने चार दशक में मैं कभी भी देश के बड़ी समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस में सहमति बनने को लेकर इतना चिंतित नहीं रहा हूं।
उन्होंने ऋण पर महासमिति में इस मसले पर सहमति न बनने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महासमिति द्वारा ऋण कटौती पर किसी तरह की सहमति पर पहुंचने में विफल रहना देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के साथ वित्तीय उत्तरदायित्व पाने के प्रयासों के लिए एक झटका है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 15:36