Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 04:44
वाशिंगटन: विकिपीडिया सहित हजारों वेबसाइटों के विरोध स्वरूप बंद के दो दिन बाद अमेरिकी कांग्रेस में पाइरेसी विरोधी दो विधेयकों पर बहस अनिश्चितकाल के स्थगित कर दी गई है। सीनेट में बहुमत दल के नेता हैरी रीड ने 'प्रोटेक्ट इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट एक्ट' (प्रोटेक्ट आईपी एक्ट) पर निर्धारित मतदान स्थगित करने का निर्णय शुक्रवार को लिया।
माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर रीड ने लिखा, हाल की घटनाओं को देखते हुए मैंने मंगलवार को प्रोटेक्ट आईपी एक्ट पर निर्धारित मतदान स्थगित करने का निर्णय लिया।
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के न्यायिक समिति के अध्यक्ष लेमर स्मिथ ने कहा कि जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता उनकी समिति भी 'स्टॉप ऑनलाइन पाइरेसी एक्ट' (एसओपीए) को स्थगित रखेगी।
यह कदम तब उठाया गया जब विकिपीडिया एवं ब्लाग साइट वर्डप्रेस सहित हजारों वेबसाइटों ने बुधवार को अपनी सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर दी।
इस विधेयक का उद्देश्य संगीत एवं फिल्म की पाइरेसी से निपटने के लिए गलत तरीके से वेबसाइट तक पहुंच बनाने को रोकना है। लेकिन आलोचकों का कहना है कि इससे इंटरनेट सेंसरशिप को बढ़ावा मिलेगा।
इस विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए 70 लाख लोगों ने इंटरनेट कम्पनी गूगल की याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:03