एक और दशक मदद की जरूरत: करजई - Zee News हिंदी

एक और दशक मदद की जरूरत: करजई




बॉन : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने नाटो सैनिकों के वर्ष 2014 तक लौट जाने के बाद देश के भविष्य पर सोमवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में कहा कि उनके देश को कम से कम एक और दशक तक अंतरराष्ट्रीय मदद की दरकरार होगी।

 

पश्चिमी जर्मनी के बॉन शहर में आयोजित एक दिवसीय बैठक में इकट्ठा हुए करीब एक हजार प्रतिनिधियों की मौजूदगी में करजई कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार से निपटेगी और राष्ट्रीय सुलह की तरफ काम करेगी लेकिन उसे एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है।

 

उन्होंने कहा, हमें नाटो सैनिकों के जाने के बाद अगले कम से कम एक दशक तक आपके दृढ़ सहयोग की जरूरत होगी। इस बैठक के 10 साल पहले ऐसी ही बैठक में अमेरिकी सैनिकों द्वारा तालिबान को सत्ता से बेदखल करने के बाद करजई के नेतृत्व में अंतरिम अफगान सरकार का गठन किया गया था।

 

इस बीच पाकिस्तान और तालिबान ने बॉन सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया है जिससे वास्तविक प्रगति की धुंधली सी आशा और क्षीण गई है। पाकिस्तान और तालिबान दोनों ही अफगानिस्तान में एक दशक से चल रहे रक्तरंजित संघर्ष को खत्म करने में बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं।  (एजेंसी)

 

First Published: Monday, December 5, 2011, 20:58

comments powered by Disqus