Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 23:55
ओस्लो : कहते हैं कि उपरवाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ यही बात नार्वे में एक ‘खुशनसीब’ परिवार पर पूरी तरह फिट बैठती है जिसने तीन बार लॉटरी जीती। पिछले सप्ताह इसी परिवार के 19 वर्षीय सदस्य टोर्ड ओक्सानेस ने 1.22 करोड़ क्रोनर (21 लाख डॉलर) की लॉटरी अपने नाम की।
स्थानीय मीडिया के अनुसार साल 2010 में ओक्सानेस की बहन 26 वर्षीय हेग जीनेत ने 82 लाख क्रोनर ने जीता था। इससे चार साल पहले इनके पिता ने 41 लाख क्रोनर की लॉटरी जीती थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 23:55