Last Updated: Friday, February 24, 2012, 15:51
इस्लामाबाद : मेमोगेट कांड में जारी सुनवाई के तहत पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज ने शुक्रवार को जांच आयोग को नए साक्ष्य सौंपे। एजाज ने आयोग को अमेरिका में तत्कालीन पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी से ब्लैकबेरी मोबाइल फोन पर हुई अपनी बातचीत के बिल सौंपे।
समाचार चैनल 'जिओ न्यूज' के मुताबिक हक्कानी के वकील जाहिद बुखारी ने हालांकि कहा कि एजाज ने मोबाइल फोन पर बातचीत के बिल की जो प्रतियां सौंपी हैं, उनपर नाम और मोबाइल नम्बर का उल्लेख नहीं है। इसलिए वे अवैध हैं। ज्ञात हो कि एजाज द्वारा पाकिस्तान आने से इंकार किए जाने के बाद आयोग ने लंदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसे अपना बयान दर्ज कराने की अनुमति दी है।
एजाज ने कहा, 'बिल की मूल प्रति मैंने ई-मेल के जरिए भेजी है और छिपाए गए नम्बर निजी हैं।' इस पर आयोग ने एजाज को बिल की सत्यापित प्रति आयोग के इस्लामाबाद स्थित कार्यालय भेजने का आदेश दिया। आयोग ने कहा कि एजाज को बिल का सत्यापन अपनी मोबाइल फोन कम्पनी से कराना होगा। एजाज ने आयोग को यह भी बताया कि हक्कानी आधिकारिक और निजी कामों के लिए अलग-अलग सिम का इस्तेमाल करते थे। एजाज ने आयोग को बताया है कि हक्कानी ने उससे कहा था कि सेना सरकार का तख्तापलट करना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि एजाज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोग के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग पहुंचा है। बलूचिस्तान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा की अध्यक्षता वाला तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग मामले की जांच कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 23:22