Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 15:43
इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज को आंतरिक मंत्रालय सुरक्षा उपलब्ध कराएगा लेकिन उसकी सुरक्षा पर अरबों रुपये खर्च नहीं किए जा सकते। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार चैनल 'जिओ न्यूज' के मुताबिक 'गोपनीय संदेश' मामले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले एजाज ने पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों के बारे में लगातार नकारात्मक बातें सामने रखी हैं।
गिलानी ने कहा कि ऐसा लगता है कि मानो मंसूर एजाज नहीं कोई वाइसराय पाकिस्तान आ रहा हो। उन्होंने साथ ही कहा कि उसकी सुरक्षा पर अरबों रुपये खर्च नहीं किए जा सकते।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के महारथी आर्फा करीम के निधन के बाद उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, संविधान के तहत एजाज को सुरक्षा प्रदान करना आंतरिक मंत्रालय का कर्तव्य है और जरूरत पड़ने पर रेंजर्स और सेना की सेवाएं भी ली जा सकती हैं।
गिलानी ने कहा कि 'गोपनीय संदेश' मामले से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की नकारात्मक छवि बनी है। उल्लेखनीय है कि 'गोपनीय संदेश' मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने एजाज को इस्लामाबाद तलब किया है।
First Published: Sunday, January 22, 2012, 23:48