Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 16:21
इस्लामाबाद : मेमो कांड के केंद्र में रहे पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज को गिरफ्तार करने की मांग वाली याचिका को एक अदालत ने स्वीकार कर लिया है। यह जानकारी यहां अधिकारियों ने दी।
याचिका सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता खालिद जमील सती ने दायर की थी। सती ने पहले अपनी याचिका को सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त न्यायिक आयोग के पास भेजा था जो कथित मेमो मामले की जांच कर रहा है।
गौरतलब है कि मेमो कांड पिछले वर्ष मई में पाकिस्तान में संभावित सैन्य तख्तापलट से बचाने में अमेरिकी सहायता की मांग से जुड़ा हुआ है। अपनी याचिका में सती ने न्यायपालिका से आग्रह किया कि वह अधिकारियों को निर्देश दे कि एजाज के पाकिस्तान पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 21:51